डी राजा ने कहा- भाकपा हैदराबाद जैसी पुलिस मुठभेड़ से असहमत, पार्टी ने उठाई न्यायिक प्रक्रिया में सुधार की मांग

By भाषा | Published: December 9, 2019 07:35 AM2019-12-09T07:35:07+5:302019-12-09T07:35:07+5:30

हैदराबाद के पास महिला पशुचिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के चार आरोपी गत सप्ताह कथित तौर पर पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे।

Encounter deaths are nothing but extra-judicial killing says CPI | डी राजा ने कहा- भाकपा हैदराबाद जैसी पुलिस मुठभेड़ से असहमत, पार्टी ने उठाई न्यायिक प्रक्रिया में सुधार की मांग

Photo ANI

Highlightsभाकपा ने शनिवार को कहा कि हैदराबाद में जिस तरह की पुलिस मुठभेड़ हुई उससे वह असहमत है। पार्टी ने त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक प्रक्रिया में सुधार की मांग की।

भाकपा ने शनिवार को कहा कि हैदराबाद में जिस तरह की पुलिस मुठभेड़ हुई उससे वह असहमत है। साथ ही पार्टी ने त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक प्रक्रिया में सुधार की मांग की। भाकपा महासचिव डी राजा ने संवाददाताओं से कहा कि हैदराबाद में जिस तरह से मुठभेड़ हुई, हमारी पार्टी उससे असहमत है। यह और कुछ नहीं बल्कि एक न्यायेतर हत्या है।

हैदराबाद के पास महिला पशुचिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के चार आरोपी गत सप्ताह कथित तौर पर पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। उन्होंने भाकपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन पर रविवार को यहां कहा, ‘‘यहां तक कि भारत के प्रधान न्यायाधीश ने भी घटना पर टिप्पणी की है। हमारी पार्टी ऐसी मुठभेड़ से पूरी तरह से असहमत है तथा एक सभ्य समाज में और एक ऐसे देश में ऐसी मुठभेड़ नहीं होनी चाहिए जो विधि के शासन में विश्वास करता है।’’

उन्होंने कहा कि मामलों के निपटारे में देरी ने लोगों को व्यथित कर दिया है। इसलिए त्वरित न्याय के लिए न्यायिक प्रक्रिया में सुधार समय की जरूरत है। उनके हवाले से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुठभेड़ के सभी मामलों में उचित जांच होनी चाहिए।

राजा ने कहा कि भाकपा ने समाज सुधारक सावित्रीबाई फूले की जयंती को महिलाओं के लिए सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय किया है।

Web Title: Encounter deaths are nothing but extra-judicial killing says CPI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे