उद्योगों में महिलाओं का रोजगार प्रतिशत बढ़ाएंगे, उद्योगपतियों से चर्चा कर बनेगी नीति : चौहान

By भाषा | Updated: December 20, 2020 21:39 IST2020-12-20T21:39:13+5:302020-12-20T21:39:13+5:30

Employment percentage of women in industries will increase, policy will be made after discussing with industrialists: Chauhan | उद्योगों में महिलाओं का रोजगार प्रतिशत बढ़ाएंगे, उद्योगपतियों से चर्चा कर बनेगी नीति : चौहान

उद्योगों में महिलाओं का रोजगार प्रतिशत बढ़ाएंगे, उद्योगपतियों से चर्चा कर बनेगी नीति : चौहान

भोपाल, 20 दिसंबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रदेश में उद्योगों में महिलाओं का रोजगार प्रतिशत बढ़ाएंगे और इसके लिए उद्योगपतियों से चर्चा कर नीति तैयार की जाएगी।

यह बात उन्होंने भोपाल से 25 किलोमीटर दूर रायसेन जिले में दीवानगंज के निकट ग्राम जमुनिया खेजड़ा में करीब 300 करोड़ की लागत से वेलस्पन समूह द्वारा स्थापित पाइप एवं प्लेट्स एंड क्वाइल निर्माण इकाई के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस इकाई से करीब 1500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा।

चौहान ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास कर अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस की चुनौती को अवसर में बदला और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि इस संकल्प को पूरा करने में मध्यप्रदेश अधिकतम भागीदारी करेगा और उद्योगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्य को जल्दी हासिल किया जा सके।

चौहान ने कहा, ‘‘उद्योगों में महिलाओं का रोजगार प्रतिशत बढ़ाएंगे। इसके लिए उद्योगपतियों से चर्चा कर नीति तैयार की जाएगी। हमारी बेटियां ऐसे संयंत्रों में कार्य करने के लिए पूरी तरह काबिल हैं। राज्य सरकार उद्योगपतियों के परामर्श से उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी का प्रतिशत बढ़ाने पर गंभीरता से विचार करेगी।’’

उन्होंने वेलस्पन समूह द्वारा रोजगार में लगभग 50 प्रतिशत महिलाओं को स्थान देने के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि समूह का यह नवीन संयंत्र महिलाओं की भागीदारी का श्रेष्ठ उदाहरण बनेगा।

चौहान ने कहा कि सिर्फ खेती के माध्यम से रोजगार की संभावनाओं को साकार नहीं किया जा सकता क्योंकि खेती की सीमा है। इसलिए रोजगार के लिए अन्य क्षेत्रों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए हुनर जरूरी है, जिससे लोगों को आसपास ही रोजगार मिल जाए। इसके लिए 600 करोड़ की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना वायरस के कठिन समय के बावजूद प्रदेश के किसानों ने एक करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन गेहूँ उपार्जन कर पंजाब को पीछे छोड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Employment percentage of women in industries will increase, policy will be made after discussing with industrialists: Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे