फेसबुक पर भावनात्मक टिप्पणी को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए: तृणमूल कांग्रेस विधायक
By भाषा | Updated: July 3, 2021 20:10 IST2021-07-03T20:10:32+5:302021-07-03T20:10:32+5:30

फेसबुक पर भावनात्मक टिप्पणी को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए: तृणमूल कांग्रेस विधायक
कोलकाता, तीन जुलाई तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने शनिवार को कहा कि ‘राजनीति में घुटन महसूस’ करने संबंधी उनकी फेसबुक पोस्ट को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए और यह एक भावनात्मक अभिव्यक्ति थी क्योंकि वह हर परेशान व्यक्ति की मदद नहीं कर पा रहे जो उन्हें अपना मसीहा समझता है।
दलित लेखक और हुगली जिले की बालागढ़ सीट से पहली बार विधायक बने ब्यापारी ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा था कि राजनीति में जाना उनकी गलती थी क्योंकि सभी लोगों की समस्याओं का वह समाधान नहीं कर सकते, जिसकी वजह से उनकी रातों की नींद गायब हो गई है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘दो परिवारों की ओर से अस्पतालों में भर्ती कराने के अनुरोध पर मेरे असहाय होने की स्थिति से फेसबुक पोस्ट उपजी थी। ऐसे कई उदाहरण हैं। लोगों को लगता है कि हमारे पास उनकी जिंदगी की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई जादू की छड़ी है।’’
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने कहा कि वह विधायक बने रहेंगे जिससे वह जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शे में जाता हूं।’’
ब्यापारी की फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, ‘‘हमारी दीदी ममता बनर्जी ने लोगों की पीड़ाओं को दूर करने के लिए अनेक मानवीय कदम उठाये हैं और ऐसा करती रहेंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।