गंभीर यातनाओं की शिकार हथिनी ‘एम्मा’ को वन विभाग ने बचाया, मथुरा के हाथी संरक्षण केंद्र को सौंपा

By भाषा | Published: January 6, 2021 03:58 PM2021-01-06T15:58:10+5:302021-01-06T15:58:10+5:30

'Emma', the victim of severe torture, was saved by the Forest Department, handed over to the Elephant Conservation Center of Mathura | गंभीर यातनाओं की शिकार हथिनी ‘एम्मा’ को वन विभाग ने बचाया, मथुरा के हाथी संरक्षण केंद्र को सौंपा

गंभीर यातनाओं की शिकार हथिनी ‘एम्मा’ को वन विभाग ने बचाया, मथुरा के हाथी संरक्षण केंद्र को सौंपा

मथुरा, छह जनवरी झारखण्ड में धनबाद के वन विभाग ने 40 वर्षीय हथिनी ‘एम्मा’ को उसके अनधिकृत मालिकों से मुक्त कराकर उत्तर प्रदेश के वन विभाग के सहयोग से उसे मथुरा के हाथी संरक्षण केंद्र को सौंपा है।

पैरों में भीषण दर्ज एवं ‘ऑस्टियोआर्थराइटिस’ जैसी जोड़ों की गंभीर बीमारी से पीड़ित एवं गंभीर रूप से कुपोषित इस हथिनी को एक गैरसरकारी संस्था द्वारा संचालित हाथी संरक्षण केंद्र पर लाकर उसका उपचार कराया जा रहा है।

मथुरा के जिला वन संरक्षण अधिकारी रघुनाथ मिश्रा ने बताया, ‘‘हथिनी का ‘वाइल्डलाइफ एसओएस टीम’ की देखरेख में उपचार चल रहा है। उससे दिन भर काम करवाने के बाद रात में उसे कसकर बांध दिया जाता था। जिसकी वजह से वह लेटने और आराम करने में भी असमर्थ थी।’’

उन्होंने बताया कि उसकी हालत की जानकारी मिलने पर झारखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के प्रमुख वन्यजीव वार्डन ने बीमार हथिनी को तत्काल लाने की अनुमति जारी की, इसके बाद नए साल की पूर्व संध्या पर एक दल को मथुरा से धनबाद के लिए रवाना किया गया।

पशुचिकित्सा सेवाओं के उप-निदेशक डॉ. इलैयाराजा ने बताया है कि वर्षों की उपेक्षा और दुर्व्यवहार ने उसके स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाला है।

उन्होंने बताया कि उसके पैरों में कांच, कीलें और पत्थर के टुकड़े घुसे थे, जो निकाल दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Emma', the victim of severe torture, was saved by the Forest Department, handed over to the Elephant Conservation Center of Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे