शक्तिवर्धक दवा की अत्यधिक मात्रा लेने से हुई जाने-माने पहलवान कुंवरपाल की मौत

By भाषा | Updated: November 11, 2020 13:07 IST2020-11-11T13:07:13+5:302020-11-11T13:07:13+5:30

Eminent wrestler Kunwarpal died due to excessive intake of powerful medicine | शक्तिवर्धक दवा की अत्यधिक मात्रा लेने से हुई जाने-माने पहलवान कुंवरपाल की मौत

शक्तिवर्धक दवा की अत्यधिक मात्रा लेने से हुई जाने-माने पहलवान कुंवरपाल की मौत

मथुरा (उप्र), 11 नवंबर करीब चार दशक पूर्व एशियाई चैंपियनशिप के कुश्ती मुकाबलों में रजत पदक प्राप्त करने वाले हाथरस के पहलवान कुंवरपाल सिंह की मौत शक्तिवर्धक दवा की अत्यधिक मात्रा लेने के कारण हुई।

यह जानकारी मंगलवार को एसपी (शहर) उदय शंकर सिंह ने विसरा की जांच रिपोर्ट आने के बाद दी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुंवरपाल 30 अक्टूबर को अपने बेटे के साथ उसकी ससुराल राया के नुनेरा गांव गए थे। उनका पुत्र उसी दिन हाथरस लौट गया था, लेकिन कुंवर पाल सिंह वृंदावन की घोड़ा वाली बगीची में रात में रुकने के लिए चले गए थे। उसके बाद उन्हें अगली सुबह बरसाना क्षेत्र के रहेड़ा गांव में रहने वाले अपने गुरु भाई महावीर से मिलने जाना था, परंतु वह वहां नहीं पहुंचे और उससे पूर्व ही उनका शव थाना गोविंद नगर क्षेत्र के बाईपास लिंक रोड पर शराब के ठेके के सामने पड़ा मिला था।’’

सिंह ने बताया, ‘‘पुलिस को इस मामले की जांच में पता चला कि कुंवरपाल के वृन्दावन की घोड़ा वाली बगीची में रहने वाली एक महिला के साथ 20 वर्ष से प्रेम संबंध थे। दरअसल, वह उस दिन उसी महिला से मिलने वृन्दावन आए थे। उस महिला से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उस रात कुंवरपाल ने कोई शक्तिवर्धक दवा खाई थी, जिसकी मात्रा अधिक हो गई।’’

उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार, रात में जब कुंवरपाल की हालत बिगड़ी, तब महिला बगीची में ही रहने वाले एक बाबा के साथ उन्हें लेकर वृन्दावन के सरकारी अस्पताल पहुंची थी, जहां से उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने कुंवरपाल को मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने बताया कि महिला ने वृन्दावन लौटने से पूर्व कुंवरपाल का शव मसानी क्षेत्र में शराब के ठेके के सामने फेंक दिया। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eminent wrestler Kunwarpal died due to excessive intake of powerful medicine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे