शर्मनाक: मध्य प्रदेश के एक घर में रखा था शव, कमलनाथ सरकार के 'आपरेशन क्लीन' के तहत प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2020 10:21 IST2020-01-04T10:21:18+5:302020-01-04T10:21:18+5:30

बीते शनिवार को स्लीमनवबाद में सरकारी जमीन पर बने कई कच्चे मकान 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत तोड़े गए। जिस दिन यह कार्रवाई हो रही थी, उसी दिन एक घर में एक महिला की मौत हो गई थी और शव घर मे रख था। प्रशासन ने उस घर पर भी बुलडोजर चलवा दी।

Embarrassing: The body was kept in a house in Madhya Pradesh, under the 'Clean Operation' of the Kamal Nath Government, the administration fired a bulldozer | शर्मनाक: मध्य प्रदेश के एक घर में रखा था शव, कमलनाथ सरकार के 'आपरेशन क्लीन' के तहत प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर

शर्मनाक: मध्य प्रदेश के एक घर में रखा था शव, कमलनाथ सरकार के 'आपरेशन क्लीन' के तहत प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर

Highlightsलोग अधिकारियों और कर्मचारियों से मिन्नत करते रहे कि क्रियाकर्म की मोहलत दे दें उसके बाद वह घर खाली कर देंगे।इस मामले में कटनी के डीएम शशिभूषण सिंह ने प्रशासन पर लगे आरोपों को झूठ बताया है।

मध्य प्रदेश के कटनी से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन क्लीन' मुहिम के तहत कार्रवाई करने पहुंचे प्रशासन अधिकारियों ने उस घर पर भी बुलडोजर चला दिया जिस घर में एक महिला की मौत के बाद उसका शव वहां रखा हुआ था और लोग मातम मना रहे थे।

एनडीटीवी खबर के मुताबिक, बीते शनिवार को स्लीमनवबाद में सरकारी जमीन पर बने कई कच्चे मकान 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत तोड़े गए। जिस दिन यह कार्रवाई हो रही थी, उसी दिन एक घर में एक महिला की मौत हो गई थी और शव घर मे रख था।

लोग अधिकारियों और कर्मचारियों से मिन्नत करते रहे कि क्रियाकर्म की मोहलत दे दें उसके बाद वह घर खाली कर देंगे, लेकिन किसी ने एक न सुनी और घर पर बुलडोजर चलवा दिया।

हालांकि, इस मामले में कटनी के डीएम शशिभूषण सिंह ने प्रशासन पर लगे आरोपों को झूठ बताते हुए कहा कि इन लोगों को दो दिन का समय भी दिया गया था। डीएम ने कहा कि अस्पताल परिसर के अंदर इन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था और अस्पताल प्रशासन के कहने पर 28 दिसंबर को कार्रवाई की गई। 

English summary :
Embarrassing: The body was kept in a house in Madhya Pradesh, under the 'Clean Operation' of the Kamal Nath Government, the administration fired a bulldozer


Web Title: Embarrassing: The body was kept in a house in Madhya Pradesh, under the 'Clean Operation' of the Kamal Nath Government, the administration fired a bulldozer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे