शर्मनाक: मध्य प्रदेश के एक घर में रखा था शव, कमलनाथ सरकार के 'आपरेशन क्लीन' के तहत प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2020 10:21 IST2020-01-04T10:21:18+5:302020-01-04T10:21:18+5:30
बीते शनिवार को स्लीमनवबाद में सरकारी जमीन पर बने कई कच्चे मकान 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत तोड़े गए। जिस दिन यह कार्रवाई हो रही थी, उसी दिन एक घर में एक महिला की मौत हो गई थी और शव घर मे रख था। प्रशासन ने उस घर पर भी बुलडोजर चलवा दी।

शर्मनाक: मध्य प्रदेश के एक घर में रखा था शव, कमलनाथ सरकार के 'आपरेशन क्लीन' के तहत प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर
मध्य प्रदेश के कटनी से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन क्लीन' मुहिम के तहत कार्रवाई करने पहुंचे प्रशासन अधिकारियों ने उस घर पर भी बुलडोजर चला दिया जिस घर में एक महिला की मौत के बाद उसका शव वहां रखा हुआ था और लोग मातम मना रहे थे।
एनडीटीवी खबर के मुताबिक, बीते शनिवार को स्लीमनवबाद में सरकारी जमीन पर बने कई कच्चे मकान 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत तोड़े गए। जिस दिन यह कार्रवाई हो रही थी, उसी दिन एक घर में एक महिला की मौत हो गई थी और शव घर मे रख था।
लोग अधिकारियों और कर्मचारियों से मिन्नत करते रहे कि क्रियाकर्म की मोहलत दे दें उसके बाद वह घर खाली कर देंगे, लेकिन किसी ने एक न सुनी और घर पर बुलडोजर चलवा दिया।
हालांकि, इस मामले में कटनी के डीएम शशिभूषण सिंह ने प्रशासन पर लगे आरोपों को झूठ बताते हुए कहा कि इन लोगों को दो दिन का समय भी दिया गया था। डीएम ने कहा कि अस्पताल परिसर के अंदर इन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था और अस्पताल प्रशासन के कहने पर 28 दिसंबर को कार्रवाई की गई।