एल्गार परिषद मामला: कोर्ट ने 25 अप्रैल तक बढ़ाई आनंद तेलतुंबड़े की NIA हिरासत, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: April 18, 2020 06:20 PM2020-04-18T18:20:20+5:302020-04-18T18:22:26+5:30

एल्गार परिषद-कथित माओवादी संबंधों के मामले में मुंबई की एक विशेष अदालत ने दलित अधिकार कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबड़े की एनआईए हिरासत की अवधि 25 अप्रैल तक बढ़ा दी है। 

Elgar Parishad case: NIA custody of Anand Teltumbde extended till 25 April | एल्गार परिषद मामला: कोर्ट ने 25 अप्रैल तक बढ़ाई आनंद तेलतुंबड़े की NIA हिरासत, जानें पूरा मामला

आनंद तेलतुंबड़े की एनआईए की हिरासत 25 अप्रैल तक बढ़ी! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट  के निर्देशों पर तेलतुंबड़े ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समक्ष आत्मसमर्पण किया थाएजेंसी ने अदालत को बताया कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है और इसलिए उन्हें सात दिन और हिरासत में रखने की जरूरत है

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की एक विशेष अदालत ने एल्गार परिषद-कथित माओवादी संबंधों के मामले में दलित अधिकार कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबड़े की एनआईए की हिरासत की अवधि 25 अप्रैल तक बढ़ा दी है। 

सुप्रीम कोर्ट  के निर्देशों पर तेलतुंबड़े ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समक्ष आत्मसमर्पण किया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 

एजेंसी ने अदालत को बताया कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है और इसलिए उन्हें सात दिन और हिरासत में रखने की जरूरत है। अदालत ने इस आवेदन को स्वीकार कर लिया। तेलतुंबड़े दलितों के आदर्श डॉ भीमराव आंबेडकर की पोती के पति हैं।

Web Title: Elgar Parishad case: NIA custody of Anand Teltumbde extended till 25 April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे