एल्गार परिषद के आरोपी ने पिता की शोकसभा में भाग लेने के लिए अदालत से जमानत मांगी

By भाषा | Published: September 1, 2021 10:39 PM2021-09-01T22:39:18+5:302021-09-01T22:39:18+5:30

Elgar Parishad accused seeks bail from court for attending father's condolence meeting | एल्गार परिषद के आरोपी ने पिता की शोकसभा में भाग लेने के लिए अदालत से जमानत मांगी

एल्गार परिषद के आरोपी ने पिता की शोकसभा में भाग लेने के लिए अदालत से जमानत मांगी

एल्गार परिषद-माओवादी के आपस में कथित रूप से तार जुड़े होने के मामले में आरोपी सामाजिक कार्यकर्ता रोना विल्सन ने अपने पिता की शोकसभा में हिस्सा लेने के लिए अस्थायी जमानत का अनुरोध करते हुए बुधवार को यहां विशेष एनआईए अदालत का रुख किया। जून, 2018 में गिरफ्तार किये गये विल्सन नवी मुंबई की तलोजा जेल में हैं। उन्होंने अपने वकीलों आर सत्यनारायण एवं नीरज यादव के माध्यम से आवेदन दिया है और कहा कि उनके 84 वर्षीय पिता का पिछले माह केरल के नींदकारा में निधन हो गया। याचिका में कहा गया है कि रीति -रिवाज के अनुसार 16 सितंबर को शोकसभा आयोजित की गयी है, इसलिए विल्सन को 13 सितंबर से दो सप्ताह के लिए जमानत दी जाए ताकि वह इस कार्यक्रम में भाग ले पाये। विल्सन एवं अन्य वामपंथी कार्यकर्ताओं को पुणे पुलिस ने एक जनवरी, 2018 को भीमा-कोरेगांव युद्ध स्मारक के बाद हिंसा के बाद गिरफ्तार किया था। उससे एक दिन पहले एल्गार परिषद का सम्मेलन हुआ था। पुलिस का आरोप है कि इस सम्मेलन को माओवादियों का समर्थन प्राप्त था और वहां दिये गये भड़काऊ भाषण से हिंसा भड़की। बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elgar Parishad accused seeks bail from court for attending father's condolence meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Elgar Parishad