एल्गार मामला: सामाजिक कार्यकर्ता आनंद तेलतुम्बडे ने नये सिरे से जमानत याचिका दायर की

By भाषा | Updated: January 12, 2021 22:12 IST2021-01-12T22:12:55+5:302021-01-12T22:12:55+5:30

Elgar case: Social activist Anand Teltumbde filed fresh bail plea | एल्गार मामला: सामाजिक कार्यकर्ता आनंद तेलतुम्बडे ने नये सिरे से जमानत याचिका दायर की

एल्गार मामला: सामाजिक कार्यकर्ता आनंद तेलतुम्बडे ने नये सिरे से जमानत याचिका दायर की

मुंबई, 12 जनवरी एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में गिरफ्तार शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता आंनद तेलतुम्बडे ने मंगलवार को विशेष एनआईए अदालत के समक्ष नये सिरे से जमानत याचिका दायर की। उनके वकील ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तेलतुम्बडे ने मामले के गुण-दोष के आधार पर जमानत का अनुरोध किया है।

वकील ने बताया कि एनआईए अदालत के समक्ष 27 जनवरी को इस पर सुनवाई सूचीबद्ध की गई है।

अदालत ने जुलाई में तेलतुम्बडे (70) को ''वैधानिक'' जमानत देने से इंकार कर दिया था। वह करीब नौ महीने से जेल में बंद हैं।

जांच एजेंसी एनआईए द्वारा 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र दायर करने में नाकाम रहने पर उन्होंने नियमानुसार जमानत प्रदान करने का अनुरोध किया था।

उच्चतम न्यायालय के निर्देश के तहत तेलतुम्बडे ने 14 अप्रैल 2020 को आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया था।

तेलतुम्बडे समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं को माओवादियों से संबंध रखने और सरकार के तख्तापलट की साजिश के आरोप में गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इन पर कोरेगांव-भीमा के निकट हिंसा भड़काने का भी आरोप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elgar case: Social activist Anand Teltumbde filed fresh bail plea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे