करंट लगने से हाथी की मौत

By भाषा | Published: November 24, 2020 10:46 PM2020-11-24T22:46:12+5:302020-11-24T22:46:12+5:30

Elephant dies due to electric shock | करंट लगने से हाथी की मौत

करंट लगने से हाथी की मौत

हरिद्वार, 24 नवंबर हरिद्वार वन विभाग से सटे बिशनपुर कुंडी गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई।

लगभग 40 वर्ष के हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृत हाथी का घटनास्थल पर ही देर शाम पोस्टमार्टम किया गया ।

हरिद्वार के प्रभागीय वन अधिकारी नीरज कुमार ने मंगलवार को बताया कि जिस स्थान पर घटना हुई है, वहां हाथी अक्सर जंगल से निकलकर फसल आदि खाने आते रहते हैं और यह हाथियों का पसंदीदा स्थान है।

उन्होंने कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि बीती रात भी यहां हाथियों का झुंड आया था और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसी झुंड में से एक हाथी ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elephant dies due to electric shock

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे