बिजली के तार की चपेट में आकर हाथी की मौत
By भाषा | Updated: September 22, 2021 02:11 IST2021-09-22T02:11:15+5:302021-09-22T02:11:15+5:30

बिजली के तार की चपेट में आकर हाथी की मौत
सिमडेगा, 21 सितंबर झारखंड के सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखंड के कुंदुरमुंडा टकबहार गांव में एक जंगली हाथी की बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई।
सिमडेगा के मंडलीय वन अधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि जंगली हाथी की मृत्यु की सूचना ग्रामीणों ने मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों को दी, इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ पशुचिकित्सकों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने हाथी का अंत्य परीक्षण किया तथा अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं भी पूरी की गयीं और जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाकर उसे समुचित तरीके से दफनाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।