पलामू में कुंए में गिरे हाथी के बच्चे को बचाया गया
By भाषा | Updated: October 21, 2021 00:46 IST2021-10-21T00:46:47+5:302021-10-21T00:46:47+5:30

पलामू में कुंए में गिरे हाथी के बच्चे को बचाया गया
मेदिनीनगर (झारखंड), 20 अक्टूबर झारखंड के पलामू बाघ संरक्षित क्षेत्र में अपने परिवार से बिछुड़ा हाथी का एक बच्चा कुंए में गिर गया, जिसे वन विभाग के कर्मियों ने बचा लिया और अंतत: करीब तीस घंटे बाद बुधवार को उसका अपने परिवार से पुनर्मिलन हुआ।
घटना बीते शुक्रवार की है। पलामू बाघ संरक्षित क्षेत्र के छिपादोहर वन क्षेत्र में करमपानी गांव के समीप सिंचाई के लिए निर्मित एक कूएं में हाथी का बच्चा गिर गया, जिसे वनकर्मियों की सूझ-बूझ से बाहर निकाला गया और बाद में उसे उसके झुण्ड से मिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
बाघ संरक्षित क्षेत्र के उपनिदेशक कुमार आशीष ने मेदिनीनगर में संवाददाताओं को बताया कि बचाए जाने के बाद हाथी के बच्चे को जंगल में छोड़ दिया गया जो मंडल जलाशय की ओर चला गया फिर मोरवाई जंगल की तरफ अपने परिवार की खोज में घूमते हुए हाथियों के झुण्ड में जा मिला। बच्चे की इस गतिविधि पर वनकर्मियों के विशेष दल ने निगरानी रखी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।