यूपी में लोगों को बिजली का झटका, योगी सरकार ने बढ़ाए 11.69 प्रतिशत तक दाम

By भाषा | Updated: September 3, 2019 20:29 IST2019-09-03T20:29:39+5:302019-09-03T20:29:39+5:30

नई बिजली दरें सरकार द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी करने की तारीख से लागू हो जाएंगी। विज्ञप्ति में कहा गया कि घरेलू मीटर श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए 8 से 12 फीसदी के बीच बढ़ोतरी होगी। इसी प्रकार औद्योगिक (भारी) उपभोक्ताओं के लिए 5 से 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की गयी है।

Electricity shock to people in UP, Yogi government increased prices by 11.69 percent | यूपी में लोगों को बिजली का झटका, योगी सरकार ने बढ़ाए 11.69 प्रतिशत तक दाम

आयोग ने खर्च में बढ़ोतरी और राजस्व में कमी को पूरा करने के मकसद से मंगलवार को बिजली की दरें 11.69 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया।

Highlightsकृषि क्षेत्र के मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए शहरी क्षेत्र में नौ प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी की गयी है।विज्ञप्ति में बताया गया कि आयोग ने नियामक अधिभार (राज्य की वितरण कंपनियों के लिए 4 . 28 प्रतिशत) समाप्त कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बिजली मंहगी हो सकती है। विद्युत नियामक आयोग ने खर्च में बढ़ोतरी और राजस्व में कमी को पूरा करने के मकसद से मंगलवार को बिजली की दरें 11.69 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया।

सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आयोग ने नियामक अधिभार (राज्य की वितरण कंपनियों के लिए 4 . 28 प्रतिशत) समाप्त कर दिया है। इस हिसाब से घरेलू, औद्योगिक और कृषि क्षेत्रों में 7 . 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

नई बिजली दरें सरकार द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी करने की तारीख से लागू हो जाएंगी। विज्ञप्ति में कहा गया कि घरेलू मीटर श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए 8 से 12 फीसदी के बीच बढ़ोतरी होगी। इसी प्रकार औद्योगिक (भारी) उपभोक्ताओं के लिए 5 से 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की गयी है। विज्ञप्ति के मुताबिक कृषि क्षेत्र के मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए शहरी क्षेत्र में नौ प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी की गयी है।

Web Title: Electricity shock to people in UP, Yogi government increased prices by 11.69 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे