जून में मालवा-निमाड़ में 17 फीसदी बढ़ी बिजली खपत, इंदौर में 16 जून को रिकॉर्ड एक करोड़ तीन लाख यूनिट बिजली की मांग

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 3, 2021 14:45 IST2021-07-03T14:43:36+5:302021-07-03T14:45:08+5:30

कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप घटने के बाद खासकर आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों में तेजी के चलते पश्चिमी मध्य प्रदेश में जून के दौरान बिजली की खपत 17 फीसद बढ़कर 187 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई।

Electricity consumption increased 17 percent in Malwa-Nimar in June record one crore three lakh units Indore June 16 | जून में मालवा-निमाड़ में 17 फीसदी बढ़ी बिजली खपत, इंदौर में 16 जून को रिकॉर्ड एक करोड़ तीन लाख यूनिट बिजली की मांग

मालवा और निमाड़ के सभी 15 जिलों में गुणवत्ता से बिजली वितरण हो रहा है।

Highlightsपिछले साल जून में पश्चिमी मध्य प्रदेश में 160 करोड़ यूनिट बिजली की खपत हुई थी।पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक आला अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।कंपनी सूबे के मालवा-निमाड़ अंचल के 15 जिलों में बिजली आपूर्ति का जिम्मा संभालती है।

इंदौरः मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इस जून माह में पिछले वर्ष के जून की तुलना में सत्रह फीसदी ज्यादा बिजली वितरित की है।

जून 2021 में कुल 187 करोड़ यूनिट बिजली का गुणवत्ता के साथ वितरण हुआ। इंदौर शहर में 16 जून को रिकार्ड एक करोड़ तीन लाख यूनिट की आपूर्ति की गई। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक  अमित तोमर ने बताया कि मालवा और निमाड़ के सभी 15 जिलों में गुणवत्ता से बिजली वितरण हो रहा है।

जून में 187 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है, जो पिछले वर्ष के जून की तुलना में 27 करोड़ करोड़ यूनिट ज्यादा है। इस तरह सत्रह फीसदी बिजली ज्यादा वितरित हुई है।  जून में कंपनी की दैनिक औसत आपूर्ति छः करोड़ यूनिट से ज्यादा रही।

इंदौर शहर में 16 जून को रिकार्ड स्तर पर 1 करोड़ तीन लाख यूनिट बिजली की मांग रहने पर गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की गई। प्रबंध निदेशक ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों में जून में मानसून पूर्व मेंटनेंस कार्य भी किया गया, लगभग 1900 फीडरों पर कार्य किया गया, इससे भी आपूर्ति में और सुधार आया है। अभी आबादी क्षेत्र में औसत आपूर्ति 23.50 घंटे से लेकर 23.55 घंटे है।

जून में कहां कितनी ज्यादा आपूर्ति

इंदौर जिला    4.5 करोड़ यूनिट

उज्जैन       2.25 करोड़ यूनिट

देवास       2 करोड़ यूनिट

खरगोन      4 करोड़ यूनिट

रतलाम      73 लाख यूनिट

Web Title: Electricity consumption increased 17 percent in Malwa-Nimar in June record one crore three lakh units Indore June 16

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे