उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी

By भाषा | Updated: September 9, 2021 20:54 IST2021-09-09T20:54:54+5:302021-09-09T20:54:54+5:30

Electric vehicles will get incentive amount in Uttarakhand | उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी

उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी

देहरादून, नौ सितंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को वायु प्रदूषण कम करने में योगदान के लिए ​निजी प्रयोग हेतु इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

'हिमालय दिवस' के अवसर पर आयोजित एक वेबिनार में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए निजी इलेक्ट्रिक दुपहिया व चार पहिया वाहनों की खरीद पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह प्रोत्साहन राशि निजी प्रयोग में लाये जाने वाले प्रथम पांच हजार दुपहिया और प्रथम एक हजार चार पहिया वाहनों को दी जाएगी।

दुपहिया वाहनों के लिए यह प्रोत्साहन राशि वाहन मूल्य का 10 प्रतिशत अथवा 7500 रुपये, जो भी कम हो, और चार पहिया वाहनों के लिए वाहन मूल्य का पांच प्रतिशत अथवा 50,000 रुपये, जो भी कम हो, होगी।

धामी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए स्थापित किये जाने वाले चार्जिंग स्टेशन के विद्युत अधिभार को दो वर्षों तक के लिए घरेलू श्रेणी में रखा जायेगा और यह प्रथम 250 चार्जिंग स्टेशनों के लिए लागू होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमालय एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभानी होगी जिसके लिए जनसामान्य में जागरुकता जरूरी है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में हिमालयी राज्यों के साथ सम्मेलन पर भी विचार किया जा रहा है। प्रकृति संरक्षण के लिए हिमालय के संरक्षण को जरूरी बताते हुए धामी ने कहा, ‘‘वह हमारी विरासत और भविष्य दोनों ही हैं।’’

धामी ने कहा कि राज्य सरकार, प्रसिद्ध पर्यावरणविद दिवंगत सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में ‘सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार’ प्रारम्भ करने जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electric vehicles will get incentive amount in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे