बंगाल में चुनावी कार्यक्रम वैसा ही रहना चाहिए : वाम-मोर्चा ने कोविड पर सर्वदलीय बैठक में कहा

By भाषा | Published: April 16, 2021 06:36 PM2021-04-16T18:36:04+5:302021-04-16T18:36:04+5:30

Electoral program in Bengal should remain the same: Left-Front said in all-party meeting on Kovid | बंगाल में चुनावी कार्यक्रम वैसा ही रहना चाहिए : वाम-मोर्चा ने कोविड पर सर्वदलीय बैठक में कहा

बंगाल में चुनावी कार्यक्रम वैसा ही रहना चाहिए : वाम-मोर्चा ने कोविड पर सर्वदलीय बैठक में कहा

कोलकाता, 16 अप्रैल माकपा के राज्यसभा सदस्य विकास भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा शुक्रवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में वाम मोर्चा ने कहा कि चुनावी कार्यक्रम को बरकरार रखा जाना चाहिए।

राज्य में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होने हैं जिसमें से चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। बाकी के चार चरणों के लिए मतदान 17 से 29 अप्रैल के बीच होना है।

भट्टाचार्य ने सर्वदलीय बैठक में कहा, ‘‘हमारा बिन्दु (दृष्टिकोण) है कि चुनावी कार्यक्रम बरकरार रहना चाहिए। चुनावी प्रक्रिया चल रही है। इस समय कार्यक्रम में परिवर्तन करने का कोई प्रश्न नहीं है।’’

मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया था कि वह बाकी बची सीटों पर एक ही चरण में मतदान करवाने पर विचार करे।

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सर्वदलीय बैठक बुलायी थी। अदालत ने आफताब और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे चुनाव के बचे हुए चरणों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

भट्टाचार्य ने कहा कि बैठक में सहमति बनी कि बचे हुए चरणों के चुनाव प्रचार, जन सभाओं का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि चुनावी तिथियों को मिलाकर एक ही तारीख पर चुनाव करवाने का विषय एजेंडा में नहीं था।

माकपा नेता ने कहा, ‘‘कोई इस मुद्दे को उठाना चाहता था किंतु उस पर विस्तार से चर्चा नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electoral program in Bengal should remain the same: Left-Front said in all-party meeting on Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे