चुनाव जम्मू-कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं हैं: महबूबा मुफ्ती

By भाषा | Updated: November 20, 2021 21:51 IST2021-11-20T21:51:52+5:302021-11-20T21:51:52+5:30

Elections not a solution to J&K issue: Mehbooba Mufti | चुनाव जम्मू-कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं हैं: महबूबा मुफ्ती

चुनाव जम्मू-कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं हैं: महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर, 20 नवंबर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि चुनाव कभी भी जम्मू-कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं रहे हैं, हालांकि वे लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने हालांकि कहा कि जब कभी भी चुनाव होंगे, उनकी पार्टी उसके लिए तैयार है। महबूबा ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में संवाददाताओं से कहा, ''चुनाव कभी भी जम्मू-कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं रहे। चुनाव, चाहे वे आज हों या कल हों, होते रहेंगे। वे (चुनाव) लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन (चुनाव) मेरी प्राथमिकता नहीं हैं। वे जब भी होंगे, हम उसके लिए तैयार हैं।''

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख ने केंद्र पर जम्मू-कश्मीर में नयी पार्टियां खड़ी करके मुस्लिम मतों को बांटने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ''केंद्र जम्मू-कश्मीर में बहुसंख्यक समुदाय के मतों को विभाजित करने का प्रयास कर रहा है। कांग्रेस को विभाजित किया जा रहा है। पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के लोगों को तोड़कर नयी पार्टियां बनाई गईं। यह यहां के लोगों की शक्ति को कम करने के लिए किया जा रहा है। लेकिन मुझे यकीन है कि कश्मीर के लोग राजनीतिक रूप से परिपक्व हैं और वे इसे समझते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elections not a solution to J&K issue: Mehbooba Mufti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे