पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद ही करवाए जाएं जम्मू-कश्मीर में चुनाव: गुपकार गठबंधन

By भाषा | Updated: July 5, 2021 15:32 IST2021-07-05T15:32:38+5:302021-07-05T15:32:38+5:30

Elections in J&K should be conducted only after full statehood is restored: Gupkar alliance | पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद ही करवाए जाएं जम्मू-कश्मीर में चुनाव: गुपकार गठबंधन

पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद ही करवाए जाएं जम्मू-कश्मीर में चुनाव: गुपकार गठबंधन

श्रीनगर, पांच जुलाई पीपल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी या गुपकार गठबंधन) की ओर से सोमवार को कहा गया कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद ही यहां पर विधानसभा चुनाव करवाए जाने चाहिए। गठबंधन ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार इस विषय पर संसद में किए गए अपने वादे का सम्मान करे।

पीएजीडी के प्रवक्ता एवं माकपा नेता एमवाई तारिगामी ने एक वक्तव्य में कहा कि ‘‘जहां तक जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे की बात है तो इस बारे में भाजपा ने संसद में वादा किया था और उन्हें अपनी बात का सम्मान करना चाहिए।’’

तारिगामी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव ‘‘पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद ही करवाए जाने चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए पीएजीडी ने जम्मू-कश्मीर के अन्य सियासी दलों से बात करने का फैसला किया है ताकि इस मुद्दे पर एक समान रूख बनाया जा सके।’’

रविवार शाम को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में उनके आवास पर गुपकार गठबंधन की बैठक हुई थी।

इसमें बताया गया कि बैठक में गठबंधन की उपाध्यक्ष एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, तारिगामी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हसनैन मसूदी, पीपल्स मूवमेंट के प्रमुख जावेद मुस्तफा मीर और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर अहमद शाह शामिल हुए।

प्रवक्ता ने बताया कि 24 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के बारे में चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elections in J&K should be conducted only after full statehood is restored: Gupkar alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे