Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में फिर से बीजेपी की सरकार?, कांग्रेस की लगातार तीसरी हार!, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन बहुमत...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 8, 2024 11:53 IST2024-10-08T11:52:47+5:302024-10-08T11:53:34+5:30

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही भाजपा 90 विधानसभा सीट में से 49 पर आगे है जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है।

Election Results 2024 LIVE BJP government again in Haryana Congress third consecutive defeat NC-Congress alliance majority in Jammu and Kashmir | Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में फिर से बीजेपी की सरकार?, कांग्रेस की लगातार तीसरी हार!, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन बहुमत...

photo-ani

Highlightsशुरुआती रुझानों में आगे रही कांग्रेस अब 35 सीट पर आगे है। भाजपा को 38.7 प्रतिशत वोट मिले जबकि कांग्रेस को 40.5 प्रतिशत वोट मिले हैं।कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएगी।

Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है जबकि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ता दिखायी दे रहा है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। दोनों प्रदेशों में विधानसभा चुनावों के लिए जारी मतगणना में यह कांग्रेस और भाजपा के लिए मिश्रित परिणाम है। भाजपा जम्मू-कश्मीर में हार की ओर बढ़ रही है लेकिन सुबह के रुझानों में पिछड़ने के बाद वह हरियाणा में कांटे की टक्कर में कांग्रेस से आगे निकल गयी है। हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही भाजपा 90 विधानसभा सीट में से 49 पर आगे है जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है।

शुरुआती रुझानों में आगे रही कांग्रेस अब 35 सीट पर आगे है। हरियाणा में मतगणना शुरू होने के करीब तीन घंटे बाद पूर्वाह्न 11 बजे भाजपा को 38.7 प्रतिशत वोट मिले जबकि कांग्रेस को 40.5 प्रतिशत वोट मिले हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में पत्रकारों से कहा, ‘‘कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका श्रेय राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं को जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि असली श्रेय हरियाणा के लोगों को जाता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने भी विश्वास जताया कि उनकी पार्टी विजयी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इंतजार करिए। कांग्रेस शानदार बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।’’

भाजपा ने भी अपनी जीत का भरोसा जताया है। पार्टी के नेता हरीश खुराना ने समाचार चैनल ‘एनडीटीवी’ से कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि हम हरियाणा में अच्छे-खासे अंतर से जीतेंगे और तीसरी बार सरकार बनाएंगे।’’ जम्मू कश्मीर में 2019 के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव के रुझानों में निर्णायक बहुमत नेकां-कांग्रेस गठबंधन को मिलता दिखायी दे रहा है।

नेकां-कांग्रेस गठबंधन 90 सीटों में से 47 पर आगे है। नेकां ने 39 सीट पर बढ़त बनायी है और कांग्रेस आठ सीट पर आगे है। भाजपा 28 सीट पर आगे है जबकि निर्दलीय आठ सीट पर और पीडीपी चार सीट पर आगे है। नेकां नेता उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर जनादेश भाजपा के खिलाफ है, तो भाजपा को कोई जुगाड़ या अन्य कोई चाल नहीं चलनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजभवन और केंद्र को लोगों के फैसले को उसी तरह स्वीकार करना चाहिए, जिस तरह हमने संसदीय चुनावों में किया...हमें जीत की उम्मीद है, लेकिन बाकी सब ईश्वर के हाथ में है। हमें दोपहर तक पता चल जाएगा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने क्या फैसला किया है?’’ कांग्रेस नेता सुहैल बुखारी ने कहा, ‘‘शुरुआती रुझान सकारात्मक हैं, इसमें सुधार होगा...मतदाता भाजपा को एक संदेश देना चाहते हैं।’’ भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा सीट से पीछे हैं।

Web Title: Election Results 2024 LIVE BJP government again in Haryana Congress third consecutive defeat NC-Congress alliance majority in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे