Election Results 2022: कांग्रेस ने हार को किया स्वीकार, यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनाव परिणामों पर जल्द करेगी मंथन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 10, 2022 05:06 PM2022-03-10T17:06:06+5:302022-03-10T17:15:06+5:30

गुरुवार को पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता में कहा, 5 राज्यों के नतीजे कांग्रेस पार्टी की उम्मीदों के विपरीत आए हैं। हम मानते हैं कि हम लोगों का आशीर्वाद पाने में नाकाम रहे।

Election Results 2022 Congress said that we failed to get the blessings of the people | Election Results 2022: कांग्रेस ने हार को किया स्वीकार, यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनाव परिणामों पर जल्द करेगी मंथन

Election Results 2022: कांग्रेस ने हार को किया स्वीकार, यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनाव परिणामों पर जल्द करेगी मंथन

Highlightsसोनिया गांधी ने परिणामों पर मंथन करने के लिए जल्द ही CWC की बैठक बुलाने का फैसला कांग्रेस ने पंजाब की हार का पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर फोड़ा ठीकरा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने निराशाजनक प्रदर्शन से निराश है। कांग्रेस ने इन चुनावों में अपनी हार को भी स्वीकार किया है। पार्टी जल्द ही चुनाव के परिणामों को लेकर मंथन करेगी। पार्टी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। 

गुरुवार को पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता में कहा, 5 राज्यों के नतीजे कांग्रेस पार्टी की उम्मीदों के विपरीत आए हैं। हम मानते हैं कि हम लोगों का आशीर्वाद पाने में नाकाम रहे। सोनिया गांधी ने परिणामों का आत्मनिरीक्षण करने के लिए जल्द ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है। 

पंजाब में जहां कांग्रेस सत्तारूढ़ है, वहां पर पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशा जनक रहा। सीएम चन्नी चहां अपनी दोनों सीट से हार तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमृतसर ईस्ट सीट से जीतने में विफल रहे। सीएम चन्नी का बचाव करते हुए कांग्रेस ने पंजाब में हार का ठीकरा पार्टी को छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर पर फोड़ा दिया।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, पंजाब में, कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी के माध्यम से एक नया नेतृत्व प्रस्तुत किया, जो धरती पुत्र हैं, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के तहत 4.5 साल की पूरी सत्ता विरोधी लहर को दूर नहीं किया जा सका और इसलिए लोगों ने बदलाव के लिए आप को वोट दिया।

चुनाव परिणाम के रुझानों पर नजर डालें तो कांग्रेस यूपी में 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। पंजाब में 19 सीटें जीतने के करीब है, गोवा में 12 सीटों पर जीत रही है, उत्तराखंड में 18 सीटों पर जीत रही है, तो वहीं मणिपुर में 4 सीटें जीत रही है। हालांकि अभी वोटों की गिनती जारी है।
 

Web Title: Election Results 2022 Congress said that we failed to get the blessings of the people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे