मिजोरम में चुनाव निगरानी संस्था ने आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी
By भाषा | Updated: October 19, 2021 15:15 IST2021-10-19T15:15:21+5:302021-10-19T15:15:21+5:30

मिजोरम में चुनाव निगरानी संस्था ने आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी
आइजोल, 19 अक्टूबर मिजोरम में एक गिरजाघर समर्थित चुनाव निगरानी संस्था ने कोलासिब जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के समक्ष 30 अक्टूबर को तुइरियाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के संबंध में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज करायी है।
स्वतंत्र संस्था मिजोरम पीपुल्स फोरम (एपीएफ) ने सोमवार को कोलासिब जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज करायी और राजनीतिक दलों द्वारा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की जांच करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।
फोरम ने आरोप लगाया कि तुइरियाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कई मामले सामने आए हैं।
इस बीच, फोरम के एक नेता ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे और राशन बांट रहे हैं तथा सामाजिक सेवाओं के जरिए मतदाताओं की मदद करके उन्हें रिश्वत दे रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।