निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को कोविड-19 के दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर चेताया

By भाषा | Updated: May 2, 2021 16:39 IST2021-05-02T16:39:21+5:302021-05-02T16:39:21+5:30

Election Commission warns political parties over violation of guidelines of Kovid-19 | निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को कोविड-19 के दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर चेताया

निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को कोविड-19 के दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर चेताया

नयी दिल्ली, दो मई निर्वाचन आयोग ने रविवार को राजनीतिक दलों से कहा कि मतों की गिनती के बाद भीड़ जुटाने और जश्न मनाए जाने को लेकर प्रतिबंध संबंधी उसके आदेश का चुनावी राज्यों में उल्लंघन हो रहा है।

आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं को कोविड-19 सभी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने से रोकें।

राज्यों में जारी मतगणना के बीच कुछ जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने और जश्न मनाए जाने संबंधी आ रही खबरों के बीच आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रमुखों को पत्र भेजा है और अपने आदेशों का हो रहे उल्लंघन की याद दिलाई है।

आयोग ने पत्र में लिखा, ‘‘आयोग के ध्यान में लाया गया है कि निर्देशों और परामर्श के बावजूद कुछ राज्यों में कुछ स्थानों पर विजय जुलूस निकाले जा रहे हैं और जश्न मनाया जा रहा है जबकि चुनाव आचार संहिता तक इस पर प्रतिबंध लगाया गया है।’’

आयोग ने इन दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने पर राजनीतिक दलों के प्रति अप्रसन्नता जाहिर की।

आयोग ने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि आप अपने राजनीतिक प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों को सख्ती से दिशानिर्देशों का पालन करने को कहें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission warns political parties over violation of guidelines of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे