चुनाव आयोग केंद्र के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी से करेगा मुलाकात, ओमीक्रोन के मद्देनजर यूपी चुनाव को लेकर चर्चा की उम्मीद

By विशाल कुमार | Published: December 25, 2021 11:29 AM2021-12-25T11:29:01+5:302021-12-25T11:34:38+5:30

यह बैठक इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस सुझाव के मद्देनजर भी होगी जिसमें हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के कारण तीसरी लहर आने की चिंताओं को देखते हुए राज्य में होने वाले चुनावों को टालने की बात कही गई है।

election-commission-union-health-secretary-up-election-omicron | चुनाव आयोग केंद्र के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी से करेगा मुलाकात, ओमीक्रोन के मद्देनजर यूपी चुनाव को लेकर चर्चा की उम्मीद

चुनाव आयोग केंद्र के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी से करेगा मुलाकात, ओमीक्रोन के मद्देनजर यूपी चुनाव को लेकर चर्चा की उम्मीद

Highlightsचुनाव आयोग सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से मुलाकात करेगा।चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश और चार अन्य राज्यों में उत्पन्न खतरे पर चर्चा करेगा।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को चुनाव आयोग से फरवरी-मार्च चुनाव स्थगित करने को कहा था।

नई दिल्ली:चुनाव आयोग सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से मुलाकात कर कोविड की स्थिति, विशेष रूप से ओमिक्रोन वैरिएंट से उत्तर प्रदेश और चार अन्य राज्यों में उत्पन्न खतरे पर चर्चा करेगा जहां पर फरवरी-मार्च में चुनाव होने वाले हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक आयोग के 28-30 दिसंबर को होने वाले उत्तर प्रदेश के दौरे से एक दिन पहले होगी।

यह बैठक इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस सुझाव के मद्देनजर भी होगी जिसमें हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के कारण तीसरी लहर आने की चिंताओं को देखते हुए राज्य में होने वाले चुनावों को टालने की बात कही गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कल संवाददाताओं से कहा था कि मैं अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश का दौरा करूंगा। स्थिति की समीक्षा करने के बाद स्थिति के अनुसार उचित निर्णय लिया जाएगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को चुनाव आयोग से फरवरी-मार्च चुनाव स्थगित करने को कहा था। अदालत ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से चुनाव से संबंधित सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी कहा था।

जस्टिस शेखर यादव ने कोविड टीकाकरण अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उनसे अनुरोध किया कि भयावह महामारी की स्थिति को देखते हुए कड़े कदम उठाएं और रैलियां, सभाएं रोकने एवं आसन्न चुनावों को टालने पर विचार करें क्योंकि ‘‘जान है तो जहान है।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह कहा कि भारत में अब तक कुल 415 ओमीक्रोन कोविड मामलों की सूचना मिली है. यह वैरिएंट पहली बार नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।

Web Title: election-commission-union-health-secretary-up-election-omicron

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे