गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का थोड़ी देर में होगा ऐलान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By विनीत कुमार | Published: November 3, 2022 07:43 AM2022-11-03T07:43:12+5:302022-11-03T12:04:30+5:30

निर्वाचन आयोग आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके लिए दिन में 12 बजे चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है।

Election Commission to press conference today to announce schedule of the Gujarat Assembly elections | गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का थोड़ी देर में होगा ऐलान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

गुजरात चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsचुनाव आयोग ने गुरुवार को दिन में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव।पिछले महीने चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।हिमाचल के साथ गुजरात की तारीखों का ऐलान नहीं करने पर कई विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए थे।

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान आज निर्वाचन आयोग कर सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इसके लिए चुनाव आयोग ने आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इससे पहले पिछले महीने चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।

हिमाचल में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि आठ दिसंबर को मतगणना की जाएगी। इसकी घोषणा चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को की थी। चुनाव आयोग ने हालांकि गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की, जिसे लेकर कई विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे।


गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल आठ जनवरी को समाप्त होगा। हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा ना करने पर निर्वाचन आयोग ने कहा था कि परंपरा, मतदान की तारीखों में अंतर और मौसम सहित विभिन्न कारकों पर विचार के बाद यह फैसला लिया गया। 

2017 में दो चरण में हुए थे गुजरात चुनाव

दूसरी ओर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा इसलिए नहीं की गई ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और बड़े-बड़े वादे करने तथा उद्घाटन करने का समय मिल जाए।

इससे पहले साल 2017 में आयोग ने 12 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में और 25 अक्टूबर को गुजरात में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था। दोनों राज्यों में मतों कि गिनती 18 दिसंबर को हुई थी। पिछली बार गुजरात चुनाव दो चरणों में कराए गए थे। इसके लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान हुआ था। 

गुजरात में भाजपा, आप और कांग्रेस में टक्कर

गुजरात में पिछले करीब 25 साल से भाजपा सत्ता में है। हालांकि पिछले बार 2017 में कांग्रेस ने पिछले कुछ दशकों में राज्यों में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद भाजपा सरकार में वापसी करने में कामयाब रही थी। इस बार आम आदमी पार्टी भी गुजरात चुनाव के लिए मैदान में है और कड़ी चुनौती पेश करती नजर आ रही है।

गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं और किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 92 सीटों की जरूरत है। पिछले चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस ने 77 सीटों पर कब्जा किया था। 6 सीट अन्य के खाते में गए थे। इस तरह भाजपा लगातार छठी बार राज्य में सरकार बनाने में कामयाब हुई थी।

Web Title: Election Commission to press conference today to announce schedule of the Gujarat Assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे