पीएम मोदी और अमित शाह को कैसे मिली क्लीनचिट, चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट में देगा आज रिपोर्ट

By पल्लवी कुमारी | Published: May 7, 2019 08:21 AM2019-05-07T08:21:52+5:302019-05-07T08:21:52+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा था कि पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रोडशो निकाला और राजनीतिक टिप्पणी की। पहले चुनाव आयोग ने मोदी के छह भाषणों, शाह के दो भाषणों और कांग्रेस प्रमुख के एक भाषण को सही ठहरा चुका है।

Election Commission report to supreme court on PM MODI and amit shah clenching over code of conduct | पीएम मोदी और अमित शाह को कैसे मिली क्लीनचिट, चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट में देगा आज रिपोर्ट

पीएम मोदी और अमित शाह को कैसे मिली क्लीनचिट, चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट में देगा आज रिपोर्ट

Highlightsकांग्रेस ने याचिका में चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के खिलाफ पांच शिकायतों पर फैसला लेते हुए सभी मामलों में उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।

चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दी क्लीनचिट की रिपोर्ट आज (7 मई) सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से ये रिपोर्ट मांगी थी कि आखिर पीएम मोदी और अमित शाह से जुड़े आदर्श आचार संहिता मामलों में क्लीनचिट मिलने का आधार क्या था। रिपोर्ट मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले में आठ मई को सुनवाई करेगा। 

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायधीश रंजन गोगई वाली पीठ ने चुनाव आयोग को ये निर्देश दिया था। कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी और कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग पर सत्ता धारी पार्टी के पक्ष लेने का आरोप लगाया था। सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा दायर याचिका पर संज्ञान लिया।

पीएम मोदी को कुल आठ मामलों में क्लीनचिट

कांग्रेस नेता मनु सिंघवी का कहना है कि वोट पाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह भाषणों में लगातार भारतीय सेनाओं के जिक्र कर रहे हैं। इसके अलावा अपनी चुनावी रैलियो में लगातार हेटस्पीच का भी सहारा ले रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा था कि पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रोडशो निकाला और राजनीतिक टिप्पणी की। पहले चुनाव आयोग ने मोदी के छह भाषणों, शाह के दो भाषणों और कांग्रेस प्रमुख के एक भाषण को सही ठहरा चुका है।

चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और अमित शाह खिलाफ पांच शिकायतों पर फैसला लेते हुए सभी मामलों में उन्हें क्लीनचिट दे दी थी। कांग्रेस ने कुल आठ मामलों पर चुनाव आयोग से शिकायत की है। 

इन अन्य दो मामलो में भी पीएम मोदी को क्लीनचिट

न्यूज एजेंसी पीटीआई सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को अन्य दो मामलों में भी क्लीनचिट दी है। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने सोमवार(छह मई) को यह जानकारी दी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मोदी ने 23 अप्रैल को अहमदाबाद में रोडशो किया। सूत्रों के अनुसार आयोग इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि पीएम मोदी ने आदर्श आचार संहिता और चुनाव कानून का कोई उल्लंघन नहीं किया। सूत्रों ने बताया कि आयोग ने पीएण मोदी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में नौ अप्रैल को उनके द्वारा दिये गये भाषण के सिलसिले में भी पाक साफ करार दिया। 

Web Title: Election Commission report to supreme court on PM MODI and amit shah clenching over code of conduct