कर्नाटक चुनाव के आज चुनाव आयोग करेगा ऐलान, अमित शाह और राहुल गांधी इन दिनों हैं दौरे पर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 27, 2018 09:10 IST2018-03-27T09:10:10+5:302018-03-27T09:10:10+5:30
आज केन्द्रीय चुनाव आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर सकता है। इन तारीखों का ऐलान सुबह 11 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगा।

कर्नाटक चुनाव के आज चुनाव आयोग करेगा ऐलान, अमित शाह और राहुल गांधी इन दिनों हैं दौरे पर
बेंगलुरु, मार्च 27: कर्नाटक चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। ऐसे में आज केन्द्रीय चुनाव आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर सकता है। इन तारीखों का ऐलान सुबह 11 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगा।
खास बात ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार कर्नाटक के दौरे पर हैं, वहीं भाजपा की ओर से अमित शाह कर्नाटक पर नजरें जमाए हुए हैं। इस बार कर्नाटक चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने वाली है। दोनों की पार्टियां चुनाव में जीत के लिए दमभरती नजर आ रही हैं। वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जहां सिद्धारमैया सरकार अपनी सीटें बचाने के लिए उतरेगी वहीं बीजेपी भी इस बार यहां सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।
Election Commission of India to announce the schedule for Karnataka assembly elections today. pic.twitter.com/tmMLZWNpn5
— ANI (@ANI) 27 March 2018
तीसरी ओर जेडीएस-बीएसपी एक साथ मिलकर दोनों प्रमुख पार्टियों को चुनौती देगी। है। कर्नाटक में 225 सदस्यों की विधानसभा है लेकिन सिर्फ 224 सीटों के लिए चुनाव होता है क्योंकि एक सीट पर एंग्लो-इंडियन समुदाय से सदस्य मनोनित किया जाता है। वहीं, सीएम सिद्धारमैया कांग्रेस का किला बचाने में जुटी है तो वहीं बीजेपी ने बी.एस.येदुरप्पा को सीएम उम्मीदवार बनाया है।