मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 4, 2023 10:04 AM2023-06-04T10:04:38+5:302023-06-04T10:55:43+5:30

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों में लग गया है। आयोग ने चुनाव संबंधित राज्यों में ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए दिशा-निर्देश जारी करना शुरू कर दिया है।

Election Commission announced the date of assembly elections of Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh, Mizoram and Telangana, know full details | मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी

मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी

Highlightsमध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव की तैयारियां जोरों पर चुनाव आयोग इन राज्यों के मुख्य सचिवों और निर्वाचन अधिकारियों को जारी किया निर्देश आयोग ने चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों की उनके गृह जिले में पोस्टिंग नहीं करने का आदेश दिया

दिल्ली: चुनाव आयोग मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिवों और राज्य चुनाव आयुक्तों को दिशा-निर्देश जारी करना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार आयोग ने चुनाव संबंधित राज्यों में ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए संबंधित अधिकारियों को एक आदेश पत्र जारी किया है। 

आयोग ने अपने पत्र में पांचों राज्यों के मौजूदा विधानसभा के कार्यकाल की समाप्ति की तारीख का भी उल्लेख किया है। चुनाव आयोग के अनुसार नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा सीट है। वहीं मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें के लिए मतदान होना है। 

मिजोरम 40 विधानसभा सीटों वाला सबसे छोटे राज्य है, वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होंगे। तेलंगाना में कुल 119 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है।

आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए नए सिरे से विशेष संक्षिप्त समीक्षा करने को कहा है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और राज्य मुख्य चुनाव आयुक्तों को आदेश दिया है कि चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों की उनके गृह जिले में पोस्टिंग नहीं करने के साथ लंबे समय से जिस स्थान पर सेवा दे रहे वहां से ट्रांसफर कर दिया जाए।

Web Title: Election Commission announced the date of assembly elections of Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh, Mizoram and Telangana, know full details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे