चुनाव आयोग ने किया 57 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, बिहार के साथ 10 नवंबर को आएगा रिजल्ट

By विनीत कुमार | Published: September 29, 2020 01:57 PM2020-09-29T13:57:45+5:302020-09-29T14:01:29+5:30

देश भर में 57 सीटों पर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसमें बिहार में एक सीट पर लोकसभा का उपचुनाव है जबकि कई राज्यों में विधानसभा के लिए उपचुनाव होने हैं।

Election commission announced by polls on 57 seats on november 3 and 7 | चुनाव आयोग ने किया 57 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, बिहार के साथ 10 नवंबर को आएगा रिजल्ट

57 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsचुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश सहित देश भर में 57 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कियाकर्नाटक की 28 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और कर्नाटक सहित कई अन्य प्रदेशों के 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इन तारीखों के ऐलान की घोषणा करते हुए बताया कि इन सीटों के चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। 10 नवंबर को ही बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट भी आने हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में एक संसदीय सीट पर और मणिपुर के दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को उपचुनाव होंगे। बिहार से लोकसभा की सीट वाल्मीकि नगर पर उपचुनाव होना है।

वहीं, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश में 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर को कराए जाएंगे। साथ ही चुनाव आयोग ने अभी असम, केरल, तमिनलनाडु, पश्चिम बंगाल में फिलहाल उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है।


जिन सीटों पर चुनाव नहीं कराए जाएंगे, उसमें असम की रंगपारा, सिबसागर सीट, केरल की कुट्टनाद और चवारा सीट, तमिलनाडु की तिरुवोटियूर, गुडियाट्टम (एससी) और फलकट (एससी) सीटें शामिल हैं।

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

देश भर में होने वाले इन चुनाव में सबसे ज्यादा नजर मध्य प्रदेश की ओर होगी जहां 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं। इन 28 में 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं। वहीं, 3 सीटें विधायकों के निधन के कारण रिक्त हैं।

गौरतलब है कि इसी साल 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली कमलनाथ सरकार को सत्ता से बेदखल होना पड़ा। बाद में तीन और विधायक भी इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए।  

मध्य प्रदेश में सुमावली, करेरा, मुरैना, मेहगांव, पोहरी, ग्वालियर, गोहद, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, बामोरी, अशोकनगर, दिमनी अंबाह, मुंगावली, सुरखी, सांची, अनूपपुर, सांवेर, सुवासरा, हाटपिपल्या, बदनावर, आगर-मालवा, जौरा, नेपानगर, मलहारा, मंधाता और ब्यावरा में उपचुनाव हैं।

Web Title: Election commission announced by polls on 57 seats on november 3 and 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे