इंदौर हवाई अड्डे पर जांच में संक्रमित निकली बुजुर्ग महिला को दुबई की उड़ान में सवार होने से रोका गया

By भाषा | Updated: October 27, 2021 12:59 IST2021-10-27T12:59:47+5:302021-10-27T12:59:47+5:30

Elderly woman who turned out to be infected during investigation at Indore airport was stopped from boarding a flight to Dubai | इंदौर हवाई अड्डे पर जांच में संक्रमित निकली बुजुर्ग महिला को दुबई की उड़ान में सवार होने से रोका गया

इंदौर हवाई अड्डे पर जांच में संक्रमित निकली बुजुर्ग महिला को दुबई की उड़ान में सवार होने से रोका गया

इंदौर (मप्र), 27 अक्टूबर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को त्वरित जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई 72 वर्षीय महिला को एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया। इसके बाद महिला को संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए स्थानीय देखभाल केंद्र में भर्ती करा दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका कौरव ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। इस तय प्रक्रिया के मुताबिक बुधवार को 104 यात्रियों की जांच की गई और इनमें शामिल 72 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई।’’

उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला इंदौर के बिजलपुर क्षेत्र की रहने वाली है और वह कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक पहले ही ले चुकी है। कौरव ने बताया, ‘‘हमने संक्रमित महिला को एहतियातन इंदौर में कोविड-19 के मरीजों के लिए बनाए गए देखभाल केंद्र भेज दिया है। हालांकि, महिला में संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं है। महिला के मुताबिक हाल के दिनों में उसने इंदौर के बाहर कोई यात्रा भी नहीं की है।’’

इससे पहले, 26 वर्षीय युवक को 15 सितंबर को और 68 वर्षीय महिला को 13 अक्टूबर को एयर इंडिया की हर बुधवार चलने वाली इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया था क्योंकि वे इंदौर के हवाई अड्डे पर त्वरित जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elderly woman who turned out to be infected during investigation at Indore airport was stopped from boarding a flight to Dubai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे