जयपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या
By भाषा | Updated: June 30, 2021 13:17 IST2021-06-30T13:17:35+5:302021-06-30T13:17:35+5:30

जयपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या
जयपुर, 30 जून जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में एक महिला की हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि 75 साल की निर्मला खेमका का शव झोटवाड़ा औद्योगिक इलाके में उनके कारखाने के कमरे में मिला। वह रात में कारखाने में अकेली रहती थीं।
पुलिस उपायुक्त प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया, ‘‘महिला के सिर में चोट के निशान है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण लूट या चोरी तो नहीं लगता है।’’
कारखाने में टिन प्लेट के डिब्बे बनते हैं और महिला के पति की डेढ साल पहले मौत हो चुकी थी। महिला का बेटा राजेश कारखाना संभालता है जो अपने परिवार के साथ कहीं और रहता है जबकि महिला कारखाने में ही बने आवासीय कमरे में रहती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।