महिला ने प्यार से बंदरों को खिलाया अंगूर, लोगों ने कहा - ये अमीर नहीं पर इनका दिल बहुत बड़ा, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 22, 2021 17:54 IST2021-05-22T17:54:25+5:302021-05-22T17:54:25+5:30

इंसान और जानवर के बीच भी एक अनोखा रिश्ता होता है । ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है। इसमें एक महिला बंदरों को प्यार से अंगूर खिला रही है और बंदर भी अलग अंदाज में उसे खा रहे हैं।

elderly woman give grapes to monkey people love to watch this viral video | महिला ने प्यार से बंदरों को खिलाया अंगूर, लोगों ने कहा - ये अमीर नहीं पर इनका दिल बहुत बड़ा, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसोशल मीडिया पर महिला द्वारा बंदरों को खिलाए जा रहे अंगूर का वीडियो वायरल हो रहा हैइस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई कमेंट भी आ रहे हैं, 18 हजार से ज्यादा लाइक्स

मुंबई: इंसान और जानवरों के बीच एक खास रिश्ता होता है । दोनों एक- दूसरे की भावनाओं को समझते है । सोशल मीडिया पर आपने अक्सर जानवर और इंसानों की ऐसी वीडियोज वायरल होते देखे होंगे, जिसमें आप दोनों के बीच प्यार को महसूस कर सकते है ।

ऐसा ही एक वीडियो द बेटर इंडिया ने शेयर किया है, जिसे देखकर  आप भी कहेंगे कि वाकई कुछ लोग जानवरों से बेहद प्यार करते हैं और वह पैसों से ज्यादा अमीर ना हो लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा होता है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला बंदरों को बड़े प्यार से अंगूर खिलाते हुए नजर आ रही है ।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इस महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला जो फल बेच रही है । उसके पास कुछ बंदर आ जाते हैं, तो वह प्लेट में अंगूर रखकर बंदरों को खिलाने लगती है ।

बंदर भी झूलते-झूलते मस्त अंदाज में अंगूर खाते हैं लेकिन खास बात यह है कि बंदर भी प्लेट से एक-एक करके अंगूर उठा रहे हैं ना कि छीन रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है । लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं । अब तक इस वीडियो पर 18 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं ।साथ ही लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा कि 'नेक काम करने के लिए आपको अमीर होना जरूरी नहीं है' । वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'काश मैं भी इस तरह का काम कर सकूं' ।

Web Title: elderly woman give grapes to monkey people love to watch this viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे