मुंबई में छह मंजिला इमारत की छत से गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

By भाषा | Updated: July 13, 2021 18:20 IST2021-07-13T18:20:21+5:302021-07-13T18:20:21+5:30

Elderly woman dies after falling from roof of six-storey building in Mumbai | मुंबई में छह मंजिला इमारत की छत से गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

मुंबई में छह मंजिला इमारत की छत से गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

मुंबई, 13 जुलाई मुंबई के पश्चिमी उपनगर बोरीवली में मंगलवार तड़के छह मंजिला आवासीय इमारत की छत से कथित तौर पर गिरने से एक 61 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता माया जयशंकर सिंह बोरीवली (पूर्व) में संक्रमण शिविर इमारत की छत से कथित तौर पर गिर गई और उसका शव आसपास के लोगों ने देखा और उसके बेटे को इस बारे में जानकारी दी। वह अपने बेटे के साथ रहती थी।

उन्होंने कहा कि जांच में पता चला कि पीड़िता मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और पहले भी कई बार बिना किसी को बताए घर से चली गई थीं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस को किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है और इस संबंध में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elderly woman dies after falling from roof of six-storey building in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे