खूंटी (झारखंड), 20 सितंबर झारखंड के खूंटी जिले में रात्रि भोज देने में देरी करने पर पत्नी की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में 70 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र के कलामती गांव में व्यक्ति ने अपनी पत्नी को डंडे से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई।
उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (खूंटी) अजय कुमार ने बताया कि शनिवार को दंपति शराब के नशे में थे और रात्रि भोज देने में देरी होने पर दोनों का झगड़ा हो गया और व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि महिला का शव रविवार सुबह बरामद हुआ। अधिकारी के मुताबिक, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।