बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: December 17, 2021 16:20 IST2021-12-17T16:20:47+5:302021-12-17T16:20:47+5:30

बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
नोएडा (उप्र), 17 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना बादलपुर क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की बृहस्पतिवार रात को हुई हत्या के मामले में मृतक के बेटे ने तीन नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कराया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में रहने वाले प्रेम (65) बृहस्पतिवार की रात अपने खेत पर गए हुए थे, जब वह खेत से घर लौट रहे थे तभी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के बेटे धर्मेंद्र ने जेल में बंद देवेंदर, रविंदर अमित, बंसल तथा दो अज्ञात लोगों को नामित करते हुए मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि थाना बादलपुर क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर वर्ष 2001 में हुए दोहरे हत्याकांड में मृतक मुख्य गवाह थे और इसी मामले में देवेंदर, रविंदर अमित, बंसल आदि जेल में हैं।
इस घटना के चलते गांव में तनाव व्याप्त है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कई जगह छापेमारी की है, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।