मुकदमा हारने पर बुजुर्ग ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: September 29, 2021 12:45 IST2021-09-29T12:45:14+5:302021-09-29T12:45:14+5:30

मुकदमा हारने पर बुजुर्ग ने की आत्महत्या
नोएडा (उप्र),29सितंबर नोएडा थाना बिसरख क्षेत्र के इटैड़ा गांव के एक बुजुर्ग ने मुकदमा हारने पर कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते बुधवार सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बिसरख थाने की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि अमर सिंह (65) ने बुधवार सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोगों ने उन्हें फंदे से उतारा और तत्काल एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अमर सिंह का उनके भाइयों से किसी विवाद पर मुकदमा चल रहा था और चार दिन पहले आए फैसले में वह मुकदमा हार गए थे,जिससे वह मानसिक तनाव में थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।