शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, हमारे पास 162 विधायकों का समर्थन, देवेंद्र फड़नवीस इस्तीफा दें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 13:04 IST2019-11-25T13:04:38+5:302019-11-25T13:04:38+5:30

मुंबई में शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में सुबह आठ बजे भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री और राकांपा के अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी।

Eknath Shinde, Shiv Sena: We've given the letter of support of 162 MLAs to Guv. | शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, हमारे पास 162 विधायकों का समर्थन, देवेंद्र फड़नवीस इस्तीफा दें

एकनाथ शिंदे, शिवसेना विधायक दल के नेता

Highlightsसरकार गठन के लिए हमें तत्काल बुलाया जाना चाहिए-महा विकास आघाड़ीशिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के विधायक दल के नेताओं एकनाथ शिंदे, जयंत पाटिल और बालासाहेब थोराट के हस्ताक्षर हैं।

शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महा विकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र  के राज्यपाल को 162 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी है। उन्होंने कहा, बहुमत महत्वपूर्ण है, हम चाहते हैं कि 23 नवंबर को अल्पमत में बनी सरकार इस्तीफा दे। बहुमत वाले को अवसर मिलना चाहिए। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास एक पत्र भेजा जिसमें उन्होंने दावा किया है कि राज्य में सरकार गठन के लिए आवश्यक आंकड़ा उनके पास है। 

पत्र पर शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के विधायक दल के नेताओं एकनाथ शिंदे, जयंत पाटिल और बालासाहेब थोराट के हस्ताक्षर हैं। तीन दलों के चुनाव पश्चात बने गठबंधन ‘महा विकास अघाड़ी’ ने दावा किया कि उनके पास बहुमत है जबकि हाल में शपथ ले चुके मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के पास सरकार गठन के लिए विधायकों का आवश्यक आंकड़ा नहीं है। 

दलों ने पत्र में लिखा, ‘‘विश्वास मत में फड़नवीस के बहुमत साबित करने में असफल होने के बाद सरकार गठन के शिवसेना के दावे पर विचार करना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने शिवसेना के दावे का समर्थन कर रहे राकांपा और कांग्रेस के विधायकों के नाम की सूची संलग्न की है। इसके अलावा कई छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों की सूची भी है जिन्होंने हमें समर्थन दिया है। सरकार गठन के लिए हमें तत्काल बुलाया जाना चाहिए।’’ मुंबई में शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में सुबह आठ बजे भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री और राकांपा के अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी।
 

Web Title: Eknath Shinde, Shiv Sena: We've given the letter of support of 162 MLAs to Guv.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे