एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर हमला, बोले- "क्या असली शिवसेना तय करने के लिए पाकिस्तान के प्रमाणपत्र की जरूरत है"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 24, 2023 09:19 IST2023-04-24T09:11:25+5:302023-04-24T09:19:42+5:30
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के जलगांव में दिये बयान पर घेरते हुए कहा कि यह कहना बेहद अफसोसजनक है कि असली शिवसेना की कसौटी पाकिस्तान के प्रमाणपत्र पर कसी जा रही है।

फाइल फोटो
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि आज की तारीख में असली शिवसेना की पुष्टि करने के लिए पाकिस्तान के प्रमाणपत्र की जरूरत हो रही है। सीएम शिंदे ने रविवार को ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कहना बेहद अफसोसजनक है कि असली शिवसेना की कसौटी पाकिस्तान के प्रमाणपत्र पर कसी जा रही है।
दरअसल एकनाथ शिंदे ठाकरे के उस हमले का जवाब दे रहे थे, जिसमें उद्धव ने रविवार शाम में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव स्थित पचोरा में शिवसेना (यूबीटी) की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे पूरे महाराष्ट्र में जिस तरह का जनसमर्थन मिल रहा है, उसे देखकर पाकिस्तान भी जान जाएगा कि असली शिवसेना किसकी है। लेकिन चुनाव आयोग नहीं पहचान पाया कि शिवसेना किसकी है क्योंकि वह मोतियाबिंद से पीड़ित है।"
उद्धव ठाकरे अक्सर अपनी सभाओं में चुनाव आयोग पर सीधा हमला कर रहे हैं क्योंकि इस साल की शुरुआत में चुनाव आयोग ने सीएम शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी और पार्टी का चुनाव चिन्ह 'धनुष और तीर' भी शिंदे पक्ष को आवंटित कर दिया था।
ठाकरे के इस बयान को बेहद खेदजनक बताते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा, ''जलगांव में किसी ने कहा कि पाकिस्तान को भी पता चल जाएगा कि असली शिवसेना किसकी है। यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि असली शिवसेना को परखने के लिए अब लोगो को पाकिस्तान के प्रमाण पत्र की जरूरत हो रही है।"
वहीं उद्धव ठाकरे ने जलगांव की सभा में शिंदे सरकार के जल्द पतन की भविष्यवाणी करते हुए कहा, "चुनाव कभी भी हो सकते हैं और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हमें उम्मीद है कि अंतिम फैसला हमारे पक्ष में होगा। इसके बाद कभी भी कुछ भी हो सकता है।"
उद्धव ठाकरे द्वारा जनसभा में चुनाव संबंधी संभावना के संबंध में राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने जलगांव में पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और पूरी उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट से पार्टी को इंसाफ मिलेगा।
संजय राउत सुप्रीम कोर्ट में लंबित उन याचिकाओं का जिक्र कर रहे थे, जिनमें से एक में शिवसेना (शिंदे धड़े) के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया गया है, जिन्होंने उद्धव के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की और एकनाथ शिंदे के साथ चले गये थे। राउत ने दावा किया, "मौजूदा मुख्यमंत्री और उनके 40 विधायकों की सरकार 15-20 दिन में गिर जाएगी। इस सरकार का 'डेथ वारंट' जारी हो गया है। अब यह तय होना है कि कौन इस पर हस्ताक्षर करेगा।"