एकल फाउंडेशन ने 40 लाख डॉलर से अधिक की निधि जुटायी

By भाषा | Published: November 21, 2021 09:24 AM2021-11-21T09:24:44+5:302021-11-21T09:24:44+5:30

Ekal Foundation raises over $4 million | एकल फाउंडेशन ने 40 लाख डॉलर से अधिक की निधि जुटायी

एकल फाउंडेशन ने 40 लाख डॉलर से अधिक की निधि जुटायी

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 21 नवंबर भारत के विभिन्न हिस्सों में ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे गैर-सरकारी संगठन एकल विद्यालय फाउंडेशन ने 40 लाख डॉलर से अधिक की धनराशि जुटायी है।

एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, 13 नवंबर को ‘फ्यूचर ऑफ इंडिया’ नाम के डिजिटल कार्यक्रम के दौरान यह धनराशि जुटायी गयी। कार्यक्रम में कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद थीं।

‘एकल’ के नाम से मशहूर इस फाउंडेशन की भारत के 1,02,000 से अधिक ग्रामीण-आदिवासी इलाकों में मौजूदगी है और इनके 3,00,000 से अधिक निवासियों के समूह तक पहुंच है।

सफल उद्यमी और परोपकारी मोहन वान्चू और कमलेश शाह की सह-अध्यक्षता वाले इस फाउंडेशन को बॉलीवुड हस्तियों हेमा मालिनी, बोनी कपूर, सुभाष घई और वरुण धवन से लेकर उदित नारायण तथा आलिया भट ने अपना समर्थन दिया।

इस कार्यक्रम में जुटायी निधि खास परियोजनाओं जैसे कि सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, ई-शिक्षा, एकल-ऑन-व्हील्स, टेलीमेडिसिन, ग्रामोत्थान रिसर्च सेंटर और ‘इंटीग्रेटेड विलेज डेवलेपमेंट’ में इस्तेमाल की जाएगी।

बायोकॉन की संस्थापक और ‘पद्म भूषण’ पुरस्कार विजेता किरण मजूमदार शॉ ने तकनीक की समझ रखने वाले नर्सिंग कर्मियों द्वारा मरीजों पर डिजीटल रूप से नजर रखने की आवश्यकता पर जोर दिया, जो महामारी से निपटने के लिए अहम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ekal Foundation raises over $4 million

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे