हाउसिंग सोसायटी के निवासियों के साथ मारपीट के आरोप में आठ सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 9, 2021 07:22 PM2021-09-09T19:22:27+5:302021-09-09T19:22:27+5:30

Eight security guards arrested for assaulting residents of housing society | हाउसिंग सोसायटी के निवासियों के साथ मारपीट के आरोप में आठ सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

हाउसिंग सोसायटी के निवासियों के साथ मारपीट के आरोप में आठ सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

नोएडा (उत्तर प्रदेश), नौ सितंबर नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी के दो निवासियों की पिटाई करने के आरोप में बृहस्पतिवार को पुलिस ने एक निजी सुरक्षा एजेंसी के आठ सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलवार्ड सोसायटी में बुधवार को हुई घटना को लेकर इन सुरक्षा गार्ड के खिलाफ हत्या का प्रयास और दंगे के आरोप लगाए गए हैं।

उक्त घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने मामले की जांच करने और निजी सुरक्षा एजेंसी के लाइसेंस का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। लगभग एक मिनट के वीडियो में दिख रहा है वर्दी पहने सुरक्षा गार्ड की इमारत के भूतल पर प्रवेश बिंदु पर शॉर्ट और टी-शर्ट पहने दो निवासियों के साथ झड़प होती है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलवार्ड सोसायटी में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएस ब्यूरो के लिए काम करने वाले आठ सुरक्षा गार्डों को सोसायटी के निवासी सुरेश कुमार की लाठी-डंडों से पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आवासी टावर के शाफ्ट की चाभी को लेकर गार्डों और कुमार के बीच कहासुनी शुरू हुई। सुरक्षा गार्डों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने गुस्से में कुमार पर हमला किया।’’

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 39 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 308, 120 बी, 147, 148, 504 में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight security guards arrested for assaulting residents of housing society

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे