नक्सलियों को हथियारों और अन्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले आठ लोग गिरफ्तार।

By भाषा | Published: July 7, 2021 10:03 PM2021-07-07T22:03:06+5:302021-07-07T22:03:06+5:30

Eight people arrested for supplying arms and other material to Naxalites. | नक्सलियों को हथियारों और अन्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले आठ लोग गिरफ्तार।

नक्सलियों को हथियारों और अन्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले आठ लोग गिरफ्तार।

भोपाल, सात जुलाई मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस ने नक्सलियों को गोला-बारूद, विस्फोटक और अन्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियारों, गोला-बारूद सहित नक्सलियों के इस्तेमाल में आने वाली विभिन्न सामग्रियां बरामद की हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी, नक्सल विरोधी अभियान) साजिद फरीद शापू ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे बालाघाट जिले में किरनापुर के जंगल में चार वाहनों को रोक कर तलाशी ली गई और तलाशी में पुलिस ने वाहनों से तीन पिस्तौल, पिस्तौल की मैगजीन, एके-47 राइफल, जिलेटिन की आठ छड़ें, एक एलईडी टार्च, एयर पंप, कपड़े, टेंट और अन्य सामान बरामद किया है।

शापू ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान से यह सामग्री नक्सलियों के लिए खरीदी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पहचान मुंबई निवासी संजय नाजी और शिव भाई बुटानी, गोंदिया निवासी घनश्याम शिवलाल आंचले और विजय जीवन कोरेटी, कोटा निवासी शकील खान और वाजीद तैथरी तथा झालावाड़ के निवासी तौसीफ और जितेन्द्र अग्रवाल के तौर पर हुई है।

अधिकारी ने दावा किया कि आरोपी गोंदिया निवासी घनश्याम और विजय कोरेती के जरिए मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सलियों को हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री की आपूर्ति करते थे। उनके अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पिछले एक साल में उन्होंने सात से आठ बार नक्सलियों को सामग्री पहुंचायी की और 25 लाख रुपये प्राप्त किए।

शापू के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि नक्सलियों ने जुलाई के अंत में नक्सलियों द्वारा मनाए जाने वाले शहीद सप्ताह के दौरान पुलिस पर एक बड़े हमले की योजना बनाई है। डीजीपी ने कहा कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight people arrested for supplying arms and other material to Naxalites.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे