फर्जी पुलिसकर्मी बनकर होटल से 12 करोड़ रुपये लूटने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 20, 2021 17:53 IST2021-02-20T17:53:14+5:302021-02-20T17:53:14+5:30

Eight people arrested for looting Rs 12 crore from hotel as fake policemen | फर्जी पुलिसकर्मी बनकर होटल से 12 करोड़ रुपये लूटने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर होटल से 12 करोड़ रुपये लूटने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

मुंबई, 20 फरवरी फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मुंबई के विले पार्ले क्षेत्र स्थित एक होटल से 12 करोड़ रुपये लूटने के आरोप में शनिवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार को तब हुई जब फर्जी पुलिसकर्मियों के रूप में एक गिरोह होटल में घुस गया और छापेमारी के नाम पर वहां से 12 करोड़ रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि बाद में जांच में पता चला कि यह पुलिस की छापेमारी नहीं, बल्कि लूटपाट की घटना थी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद मामला दर्ज किया गया और होटल तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस लुटेरों को पकड़ने में सफल रही।

अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight people arrested for looting Rs 12 crore from hotel as fake policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे