दलित वर्ग के दूल्हे की बारात में खलल डालने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 9, 2021 19:27 IST2021-02-09T19:27:34+5:302021-02-09T19:27:34+5:30

Eight people arrested for disrupting the procession of dalit grooms | दलित वर्ग के दूल्हे की बारात में खलल डालने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

दलित वर्ग के दूल्हे की बारात में खलल डालने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

मंदसौर, (मप्र) नौ फरवरी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक दलित युवक की बारात में खलल डालने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना रविवार को यहां से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित गुराड़िया गांव में हुई। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में दलित युवक की बारात निकली।

पुलिस अधिकारी ने दूल्हे के परिवार द्वारा दायर शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि दूल्हा अनुसूचित जाति से संबंध रखता है, जब बारात विवाह समारोह के आयोजन स्थल की ओर जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने कथित तौर पर इसे बीच रास्ते में रोक दिया।

अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में पुलिस सुरक्षा में शादी की बारात निकाली गई ।

एसपी ने कहा कि शिकायत के आधार पर सोमवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight people arrested for disrupting the procession of dalit grooms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे