प्रयागराज, 13 अक्टूबर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नवनियुक्त आठ न्यायाधीशों ने बुधवार को अपर न्यायाधीशों के तौर पर शपथ ग्रहण किया।
इन न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने अपनी अदालत में एक सादे एवं गरिमापूर्ण समारोह में शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण करने वाले न्यायाधीशों में चंद्र कुमार राय, कृष्ण पहल, समीर जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, सुभाष विद्यार्थी, बृजराज सिंह, श्रीप्रकाश सिंह और विकास बुधावर शामिल हैं।
शपथ ग्रहण के उपरांत इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है, जबकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों के 160 पद स्वीकृत हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।