नोएडा में आठ माह के बच्चे की गरम पानी से जलकर मौत

By भाषा | Updated: November 29, 2021 13:56 IST2021-11-29T13:56:33+5:302021-11-29T13:56:33+5:30

Eight-month-old baby dies due to hot water in Noida | नोएडा में आठ माह के बच्चे की गरम पानी से जलकर मौत

नोएडा में आठ माह के बच्चे की गरम पानी से जलकर मौत

नोएडा, 29 नवंबर थाना बादलपुर क्षेत्र के बंबावड़ गांव में आठ माह के एक बच्चे के ऊपर गरम पानी गिर जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गंभीर हालत में शिशु को नोएडा के विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि बंबावड़ गांव निवासी हाशिम का आठ महीने का बेटा अविक अपने घर पर खेल रहा था। उन्होंने बताया कि पास में ही हीटर पर पानी गर्म हो रहा था। बच्चे ने खेलते हुए गर्म पानी पर हाथ मार दिया जिससे खौलता पानी उसके ऊपर गिर गया।

उन्होंने बताया कि घटना में बच्चा गंभीर रूप से जल गया। उसे उपचार के लिए नोएडा के विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह बच्चे की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

नोएडा । थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव धूम मानिकपुर में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं थाना फेस-3 क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि गांव धूम मानिकपुर में रहने वाले करण प्रताप सिंह रावल (20 वर्ष) पुत्र अजय प्रताप सिंह रावल ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र में रहने वाली श्रीमती गीता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight-month-old baby dies due to hot water in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे