छत्तीसगढ़ में आठ लाख के इनामी माओवादी ने किया समर्पण

By भाषा | Updated: September 9, 2021 22:01 IST2021-09-09T22:01:20+5:302021-09-09T22:01:20+5:30

Eight lakh rewarded Maoist surrenders in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में आठ लाख के इनामी माओवादी ने किया समर्पण

छत्तीसगढ़ में आठ लाख के इनामी माओवादी ने किया समर्पण

नयी दिल्ली, नौ सितंबर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के सामने एक माओवादी ने समर्पण कर दिया जिसके सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह कम से कम 20 आपराधिक वारदातों में शामिल था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केरलापाल क्षेत्र समिति का सचिव सोदी मुया, 15 साल तक सुरक्षा बलों पर हुए विभिन्न हमलों में शामिल था। अधिकारियों ने कहा कि मुया ने सुकमा के पुलिस अधीक्षक और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने समर्पण कर दिया। उस पर आठ लाख रुपये का पुरस्कार घोषित था और वह हिंसा तथा सुरक्षा बलों पर हमले की 20 आपराधिक वारदातों में शामिल था।

मुया, दिसंबर 2014 में चिंतागुफा (सुकमा जिले) में हुए हमले में शामिल था जिसमें 14 सुरक्षा बलों की मौत हो गई थी। इसके अलावा वह मार्च 2017 में उसी जिले के भेजी में हुए हमले में भी शामिल था जिसमें 12 सुरक्षा कर्मी मारे गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight lakh rewarded Maoist surrenders in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे