हरियाणा के झज्जर में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 22, 2021 11:21 IST2021-10-22T11:21:16+5:302021-10-22T11:21:16+5:30

हरियाणा के झज्जर में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत
चंडीगढ़, 22 अक्टूबर हरियाणा के झज्जर जिले में शुक्रवार को एक कार को अन्य एक वाहन से पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि हादसा झज्जर के बादली इलाके के पास केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुआ।
उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। वे कार में उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।