मुंबई-कोलकाता उड़ान में भारी गड़बड़ी, आठ घायल

By भाषा | Updated: June 7, 2021 21:02 IST2021-06-07T21:02:36+5:302021-06-07T21:02:36+5:30

Eight injured in Mumbai-Kolkata flight | मुंबई-कोलकाता उड़ान में भारी गड़बड़ी, आठ घायल

मुंबई-कोलकाता उड़ान में भारी गड़बड़ी, आठ घायल

कोलकाता/ दिल्ली, सात जून मुंबई से कोलकाता जाने वाले विस्तारा एयरलाइंस के विमान के यहां उतरने से ठीक पहले उसमें आयी गड़बड़ी के कारण सोमवार को आठ यात्री घायल हो गये । अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

हवाई अड्डे के निदेशक सी पट्टाभी ने 'पीटीआई भाषा' को बताया कि शाम करीब चार बज कर 25 मिनट पर उड़ान यूके 775 सुरक्षित कोलकाता हवाई अड्डे पर उतर गयी ।

पट्टाभी ने बताया, ''गड़बड़ी के कारण विमान के अंदर तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि पांच अन्य यात्रियों को मामूली चोट आयी ।''

अधिकारी ने बताया कि मामूली रूप से घायल पांचों यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य तक भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि विमान में 123 यात्री सवार थे ।

हवाई अड्डा निदेशक ने बताया कि खराब मौसम के कारण यह घटना शाम करीब चार बजे हुयी जब यह विमान कोलकाता से 25 समुद्री मील दूर था ।

विस्तारा के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन अपने यात्रियों के दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव से दुखी है और घायलों के स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी कर रही है।

प्रवक्ता ने कहा, ''हम प्राथमिकता के आधार पर इस घटना की जांच कर रहे हैं और जल्दी ही इस बारे में जानकारी साझा की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight injured in Mumbai-Kolkata flight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे