उत्तराखंड में शपथ ग्रहण से पहले असंतुष्टों को मनाने का प्रयास जारी

By भाषा | Updated: July 4, 2021 15:59 IST2021-07-04T15:59:38+5:302021-07-04T15:59:38+5:30

Efforts underway to persuade dissidents before swearing-in in Uttarakhand | उत्तराखंड में शपथ ग्रहण से पहले असंतुष्टों को मनाने का प्रयास जारी

उत्तराखंड में शपथ ग्रहण से पहले असंतुष्टों को मनाने का प्रयास जारी

देहरादून, चार जुलाई उत्तराखंड में नामित किए गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले रविवार को अपना ज्यादातर समय अपनी पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को मनाने में बिताया।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, पूर्व मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रह चुके सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत जैसे कुछ नेता पार्टी आलाकमान से शनिवार से नाराज हैं ।

पार्टी मामलों के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ यमुना कॉलोनी स्थित उनके आवास में नेताओं की नाराजगी दूर करने के प्रयास में लगे हैं जिससे शपथ ग्रहण समारोह में कोई विघ्न न आए। शपथ ग्रमण समारोह रविवार शाम पांच बजे होगा।

धामी भी खुद सतपाल महाराज से मिले और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया । ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने महाराज को मना लिया है ।

हालांकि, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि पार्टी में कोई नाराज नहीं है और सब लोग पार्टी के निर्णय के साथ एकजुट होकर खड़े हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efforts underway to persuade dissidents before swearing-in in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे