महाराष्ट्र में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश हुई, PM मोदी-अमित शाह के निर्देश पर राज्यपाल ने उठाए कदम: सोनिया गांधी

By भाषा | Published: November 28, 2019 11:09 AM2019-11-28T11:09:21+5:302019-11-28T11:09:37+5:30

संसद भवन परिसर में पार्टी संसदीय दल की बैठक में सोनिया ने यह भी कहा कि राज्य में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन को विफल करने का हर प्रयास किया गया, लेकिन उच्चतम न्यायालय में अपील की गई और ''मोदी-शाह सरकार'' पूरी तरह बेनकाब हो गयी।

Efforts to end democracy in Maharashtra, Governor takes steps on PM Modi-Amit Shah's directive says Sonia Gandhi | महाराष्ट्र में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश हुई, PM मोदी-अमित शाह के निर्देश पर राज्यपाल ने उठाए कदम: सोनिया गांधी

महाराष्ट्र में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश हुई, PM मोदी-अमित शाह के निर्देश पर राज्यपाल ने उठाए कदम: सोनिया गांधी

Highlightsमालूम हो कि आज शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेता भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर बृहस्पतिवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य में लोकतंत्र को खत्म करने का 'बेशर्मी' से प्रयास किया गया और राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर काम किया।

संसद भवन परिसर में पार्टी संसदीय दल की बैठक में सोनिया ने यह भी कहा कि राज्य में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन को विफल करने का हर प्रयास किया गया, लेकिन उच्चतम न्यायालय में अपील की गई और ''मोदी-शाह सरकार'' पूरी तरह बेनकाब हो गयी।

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रयासों को विफल करने के लिए तीनों पार्टियां एकजुट हैं। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेता भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। राज्य में तीनों पार्टियां मिलकर नयी सरकार बना रही हैं।

Web Title: Efforts to end democracy in Maharashtra, Governor takes steps on PM Modi-Amit Shah's directive says Sonia Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे