माधव राष्ट्रीय उद्यान के 14 हेक्टेयर जंगल में भड़की आग, बुझाने के प्रयास जारी

By भाषा | Updated: March 31, 2021 23:00 IST2021-03-31T23:00:51+5:302021-03-31T23:00:51+5:30

Efforts continue to extinguish fire in 14 hectare forest of Madhav National Park | माधव राष्ट्रीय उद्यान के 14 हेक्टेयर जंगल में भड़की आग, बुझाने के प्रयास जारी

माधव राष्ट्रीय उद्यान के 14 हेक्टेयर जंगल में भड़की आग, बुझाने के प्रयास जारी

शिवपुरी (मप्र), 31 मार्च मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के वन क्षेत्र में दो दिन पूर्व लगी आग के बाद प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के भीतर करीब 14 हेक्टेयर जंगल में अलग-अलग स्थानों पर भीषण आग भड़क गई, जिससे पेड़-पौधों के नुकसान होने के साथ-साथ जंगली जानवरों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है।

रेंजर भुवनेश योगी ने बुधवार को कहा कि माधव राष्ट्रीय उद्यान स्थित सुरवाया, बलारपुर एवं सरदारपुरा के जंगलों में मंगलवार-बुधवार को कई स्थानों पर भीषण आग भड़क गई।

उन्होंने कहा कि आग बृहस्पतिवार सुबह तक पूरी तरह बुझा पाएंगे, क्योंकि वन के अंदर दमकल नहीं पहुंच पा रही है।

उन्होंने कहा कि आग किस कारण से लगी, यह अब तक साफ नहीं हो सका है।

योगी ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में आग भड़की है, जिसके चलते दमकल भी जंगल में नहीं पहुंच सकी। ऐसे में वनकर्मियों को ही आग बुझाने के काम में लगाया गया है।

वन अधिकारियों के अनुसार आग में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।

वहीं, माधव राष्ट्रीय उद्यान के सहायक संचालक अनिल सोनी ने बताया, ‘‘बलारपुर मंदिर के आसपास नागरिक घूमते रहते हैं। हो सकता हैं किसी ने जलती बीड़ी फेंक दी हो और इससे आग लगी हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिन भर हवा भी चली। इस कारण राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के बलारपुर वन क्षेत्र में भी आग फैल गई। लेकिन बलारपुर क्षेत्र में आग पर काबू पा लिया गया है जबकि सुरवाया क्षेत्र एवं सरदारपुरा क्षेत्र में आग अभी भी लगी हुई है, जिसे बुझाने में माधव राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन जुटा है।’’

सोनी ने कहा कि हमने इन जंगलों में निगरानी बढ़ा दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efforts continue to extinguish fire in 14 hectare forest of Madhav National Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे